सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। आपको बता दें कि 20 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जानी है। इसलिए 18 अगस्त यानी दो-तीन दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा।
इससे पहले सीटेट के परीक्षा जिला जारी किए गए थे, जिससे उम्मीदवारों को पता चल जाए कि सीटेट परीक्षा के लिए उन्हें किस जिले में परीक्षा केंद्र मिला है। आधिकारिक नोटिफिकेशन की मानें तो केंद्रों की डिटेल्ड जानकारी 18 अगस्त को जारी की जाएगी। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा के लिए अप्रैल में रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। 26 मई तक रजिस्टेशन चले थे और फिर परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में की गई थी।
सीबीएसी सीटीईटी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड की जानकारी दी जाएगी। सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन, पेन-एंड-पेपर (ओएमआर) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह से ओएमआर सीट पर ली जाऐगी।
सीटीईटी दिसंबर 2022 में 9.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए थे। पेपर-1 में 17,04,282 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 14,22,959 परीक्षा में बैठे और इनमें से 5,79,844 पास हुए। पेपर 2 में 15,39,464 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 12,76,071 परीक्षा में बैठे और इनमें से 3,76,025 पास हुए। सीटीईटी परीक्षा 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी।
No comments:
Write comments