बीएड : 59 हजार अभ्यर्थियों ने नहीं कराई काउंसलिंग
झांसी। बुंदेलखंड विवि द्वारा कराई जा रही बीएड की पहले चरण की काउंसलिंग में 59,789 अभ्यर्थियों ने भाग नहीं लिया। 15211 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करके कॉलेज की च्वाइस भरी थी। इसमें 13018 को कॉलेज आवंटन हो गया है। इन्हें फीस जमा करने के लिए तीन दिन का मौका दिया गया है।
पहले चरण में एक से 75000 रैंक तक के अभ्यर्थियों की बीएड काउंसलिंग 15 सितंबर से शुरू हुई थी। 21 सितंबर तक अभ्यर्थियों को पंजीकरण कराने का मौका दिया गया था। 22 तक कॉलेज की च्वाइस भरनी थी। 15211 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लेकर प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया।
इनके द्वारा भरी गई च्वाइस के आधार पर 13018 को कॉलेज का आवंटन कर दिया गया। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि ये अभ्यर्थी 26 सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करके आवंटन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
No comments:
Write comments