उच्च शिक्षा में जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित
प्रयागराज : प्रदेश भर के महाविद्यालयों में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा निदेशक ने जिले स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए हैं। ये नोडल अधिकारी शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर करने के लिए काम करेंगे। हर जिले के एक राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में सभी राजकीय, एडेड और स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
महाविद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन बढ़ाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 का क्रियान्वयन करने समेत अन्य कार्य शामिल हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ब्रह्मदेव ने बताया कि हर वर्ष योग दिवस, पौधारोपण, मिशन शक्ति, सड़क सुरक्षा अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना आदि के कार्यक्रम भी कालेजों में होते रहते हैं। उन्होंने बताया कि बरेली में प्रोफेसर मनीषा राव, मुरादाबाद में प्रोफेसर असलम खान, वाराणसी में डा. रजनीश कुंवर यादव, झांसी में डा. अनुभा श्रीवास्तव, बांदा में डा. दीपाली गुप्ता, गोरखपुर में प्रोफेसर कुमुद त्रिपाठी, मेरठ में डा. अंजू सिंह, सहारनपुर में डा. विपिन कुमार गिरी, कानपुर में डा. अपर्णा सिंह, प्रयागराज में डा. ओम प्रकाश, कौशांबी में डा. अरविंद कुमार, प्रतापगढ़ में डा. अमित कुमार, फतेहपुर में डा. सरिता गुप्ता, आगरा में डा. शैलेंद्र कुशवाहा, लखनऊ में डा. सुमन गुप्ता, अयोध्या में डा. सीमा पांडेय आदि को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
No comments:
Write comments