बेसिक शिक्षकों ने प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन समेत अन्य कई मांगों के लिए पूरे प्रदेश में घेरा बीएसए कार्यालय
■ संघ ने सीएम को संबोधित ज्ञापन बीएसए को दिया
■ शिक्षक एक दिन की छुट्टी लेकर धरने में पहुंचे
लखनऊ । प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस इलाज, उपार्जित, द्वितीय शनिवार, प्रतिकर अवकाश की मांग को लेकर सोमवार को सभी जनपदों में बीएसए कार्यालयों का घेराव किया।
लंबित मांगों से आक्रोशित शिक्षक धरने पर बैठ गए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर ग्रामीण व नगर क्षेत्र के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों से जुटे सैकड़ों शिक्षकों ने भारी विरोध दर्ज कराया। शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष और मंत्रियों समेत कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित 18 सूत्री मांग पत्र बीएसए को सौंपा।
लंबित मांगों के पूरा नहीं होने पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक सड़क पर उतर आए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की। मांग पूरी न होने पर लखनऊ में आंदोलन की चेतावनी दी। 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बताया गया कि विभाग की ओर से प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों से पढ़ाई के साथ अन्य काम कराये जा रहे हैं। शिक्षकों की लंबित मांगों पर शासन और विभाग के अधिकारी कोई सुनवायी नहीं कर रहे हैं। प्रत्येक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के तर्ज की जाये।
No comments:
Write comments