प्रार्थना सभा में बच्चे पढ़ेंगे राष्ट्र गौरव का पाठ
प्रत्येक सप्ताह दो शिक्षाधिकारी प्रार्थना सभा में करेंगे संवाद केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी देंगे
प्रत्येक सप्ताह दो शिक्षाधिकारी विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों से जीवन मूल्यों, अनुशासन, कॅरियर, नियमित दिनचर्या आदि प्रासंगिक विषयों पर संवाद करेंगे।
प्रयागराज । प्रदेश के 27 हजार से अधिक माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्र को गौरव प्रदान करने वाली नवीनतम घटनाओं से परिचित कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि स्कूलों में 15 मिनट की प्रार्थना सभा हो । उदाहरण के तौर पर यदि किसी संस्था में शिक्षण कार्य सुबह 10 बजे शुरू होता है तो 09.45 बजे से प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।
इसमें प्रतिज्ञा, सुविचार, प्रमुख समाचार, प्रश्नमंच, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाए। सुविचार, प्रमुख समाचार तथा प्रश्नमंच के प्रश्न एवं उत्तर को विद्यालय के सार्वजनिक स्थल के ब्लैक बोर्ड / नोटिस बोर्ड पर प्रतिदिन अलग-अलग विद्यार्थियों से लिखवाया जाए।
कार्यक्रम में यथासंभव विद्यालय के पुरा छात्रों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाए। केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री जन-धन योजना सहित अन्य उपयुक्त योजनाओं के सम्बन्ध में विद्यार्थियों को बताया जाएगा।
माध्यमिक विद्यालयों में 15 मिनट की प्रार्थना सभा के दौरान प्रतिज्ञा, सुविचार, समाचार वाचन कराने के साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से होगा बताना, देखें जारी पत्र
अनिवार्य रूप से माध्यमिक विद्यालयों में हो प्रार्थना सभा, प्रार्थना सभा में सुविचार, प्रमुख समाचार करेंगे साझा, आदेश जारी
लखनऊ : माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 15 मिनट अनिवार्य रूप से प्रार्थना सभा के निर्देश दिए गए हैं। इसमें प्रतिभा, सुविचार, प्रमुख समाचार, प्रश्नमंच, राष्ट्रगान का आयोजन होगा। इस दौरान समसामयिक घटनाओं से भी विद्यार्थियों को परिचित कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि सुविचार, प्रमुख समाचार व प्रश्न उत्तर को विद्यालय में सार्वजनिक रूप से अलग-अलग विद्यार्थियों से ब्लैक बोर्ड या नोटिस बोर्ड पर लिखवाया जाए। नया सवेरा के तहत दो शिक्षाधिकारी विद्यालय की प्रार्थना सभा में शामिल होकर विद्यार्थियों से जीवन मूल्यों, अनुशासन, कॅरिअर आदि पर संवाद करें। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को दें। अगर विद्यालय में पढ़ाई 10 बजे से शुरू होती है तो प्रार्थना सभा का आयोजन 9.45 बजे से किया जाए। उन्होंने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
No comments:
Write comments