पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत लाभार्थियों को ही अब मिलेगा पुष्टाहार, धांधली रोकने के लिए सरकार ने पोषाहार वितरण व्यवस्था में बदलाव
आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों का शत- प्रतिशत आधार फीडिंग कराने के निर्देश
लखनऊ। पोषाहार वितरण में धांधली रोकने के लिए सरकार ने पोषाहार वितरण व्यवस्था में बदलाव किया है। नई व्यवस्था में अब उन्हीं लाभार्थियों को पोषाहार दिया जाएगा, जो पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत होंगे। पोषाहार मिलते ही लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज जाएगा। इससे किसी लाभार्थी के नाम पर फर्जी तरीके से पोषाहार का वितरण दिखाने के खेल पर लगाम लग सकेगी।
बता दें कि पिछले दिनों कई जिलों में पोषाहार की बिक्री करते कर्मचारियों को पकड़ने की शिकायतें मिली थीं। जांच में पता चला कि तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा लाभार्थियों की अधिक संख्या दिखाकर पोषाहार आवंटन करा लिया जाता है, जिसे बाद में बेच दिया जाता है।
इसे देखते हुए पोषण निदेशालय ने जिला कार्यक्रम अधिकारियों (डीपीओ) को शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीपीओ स्वयं इसकी पुष्टि करें कि कोई भी कर्मचारी ऐसी गतिविधियों में लिप्त न हो। ऐसे लोगों पर तत्काल एफआईआर कराई जाए। निदेशालय स्तर पर शिकायत आने पर दोषी कार्मिकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments