आधा सत्र बीता, व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेनर का पता नहीं
प्रयागराज। व्यावसायिक शिक्षा के नाम पर माध्यमिक स्कूलों में खानापूरी की जा रही है। केंद्र पुरोनिधानित संशोधित व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रदेश के 356 राजकीय विद्यालयों में एक अप्रैल से व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन आधा सत्र बीतने के बावजूद अब तक स्कूलों को ट्रेनर तक नहीं मिल सके हैं। माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय लखनऊ से ट्रेनर का आवंटन न होने के कारण चयनित स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण शुरू नहीं हो सका है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में यूपी के 356 राजकीय विद्यालयों में सिक्योरिटी गार्ड, सिलाई मशीन ऑपरेटर, फूड एंड बिवरेज सर्विस असिस्टेंट, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, मीटर टेक्नीशियन, स्टोर ऑपरेशन असिस्टेंट, फिजिकल एजुकेशन असिस्टेंट आदि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण की मंजूरी दी थी। बैठक के मिनट 25 मई को जारी हुए थे। उसके बाद 26 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय ने प्रशिक्षण शुरू करने और प्रत्येक स्कूल में कम से कम 25 बच्चों के दाखिले की रिपोर्ट मांगी थी।
सभी स्कूलों में निर्धारित पाठ्यक्रम में बच्चों ने दाखिला भी ले लिया है। हालांकि इन पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण के लिए अब तक प्रत्येक स्कूल को दो-दो ट्रेनर आवंटित नहीं हो सके हैं। शैक्षणिक सत्र 2015-16 व 2016-17 में 200 राजकीय स्कूलों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण शुरू हुआ था। हालांकि प्रदेश सरकार ने 2018-19 में अचानक से प्रशिक्षण रोक दिया था। इन 200 स्कूलों और 89 नए कुल 289 राजकीय स्कूलों में पिछले साल व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण शुरू हुआ था।
प्रयागराज के नौ राजकीय स्कूलों में संचालन
जिले के नौ स्कूलों में दो-दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण शुरू होना है। राजकीय इंटर कॉलेज व अभिनव विद्यालय दांदूपुर में असिस्टेंट प्लंबर व डेयरी वर्कर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुंगारी करछना में सिलाई मशीन ऑपरेटर व असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल समहन में कन्ज्यूमर एनर्जी मीटर टेक्नीशियन व असिस्टेंट ब्यूटी वेलनेस कंसल्टेंट, जीजीआईसी सिविल लाइंस, जीजीआईसी शंकरगढ़, जीजीआईसी हंडिया व जीजीआईसी नारीबारी में सिलाई मशीन ऑपरेटर व असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट व पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल में डेयरी वर्कर व असिस्टेंट मैसन (राजगीर) का प्रशिक्षण शुरू होना है।
जिले के नौ विद्यालयों में इस सत्र से व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू करने के लिए बच्चों का दाखिला हुआ है। माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय से ट्रेनर्स मिलने के साथ ही प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू होगी। -पीएन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
No comments:
Write comments