शिक्षक दिवस पर जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए शिक्षकों ने दिया धरना
डिप्टी सीएम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा व सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर रखी अपनी बात
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से जिले के अंदर परस्पर तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया।
निदेशालय पर एकत्र विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों ने कहा कि परस्पर तबादले की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया रोक दी गई है। जबकि यह प्रक्रिया एक दिन में पूरी की जा सकती है। मांग को लेकर शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने पहले बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से मिला।
शिक्षकों ने उन्हें बताया कि पदोन्नति की कार्यवाही शुरू होने वाली है, ऐसे में शिक्षकों को उनके पेयर (जोड़ा) टूटने का डर है। वहीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भी जारी होने की संभावना है। इससे कार्यवाही प्रभावित होगी। लेकिन वे नहीं माने । इसके बाद प्रतिनिधिमंडल महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिला। उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
शिक्षकों ने इसी मामले में शाम को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिला। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। धरना-प्रदर्शन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह, अनुराग गुप्ता, राम किशोर शर्मा, दिग्विजय सिंह, राम चंद्र शर्मा, संजीव राघव, प्रीती और पूजा समेत कई शिक्षक शामिल थे।
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से जिले के अंदर परस्पर तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया। निदेशालय पर एकत्र विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों ने कहा कि परस्पर तबादले की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया रोक दी गई है। जबकि यह प्रक्रिया एक दिन में पूरी की जा सकती है।
मांग को लेकर शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने पहले बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से मिला। शिक्षकों ने उन्हें बताया कि पदोन्नति की कार्यवाही शुरू होने वाली है, ऐसे में शिक्षकों को उनके पेयर (जोड़ा) टूटने का डर है। वहीं लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भी जारी होने की संभावना है। इससे कार्यवाही प्रभावित होगी। लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिला। उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
No comments:
Write comments