इस बार डीएलएड प्रवेश को लेकर मारामारी की स्थिति, छह वर्ष बाद डीएलएड की सभी सीटें भर सकेंगी
• डीएलएड में कुल सीट 233350, शुल्क जमा किए 339170 अभ्यर्थियों ने
• प्रवेश प्रक्रिया के लिए पीएनपी की ओर से 12 को जारी होगी स्टेट मेरिट
प्रयागराज : डिप्लोमा इन (डीएलएड)- एलीमेंट्री एजूकेशन (ड 2023 में प्रवेश के लिए किए गए 509976 आवेदन के सापेक्ष 339170 अभ्यर्थियों ने आनलाइन शुल्क जमा किए हैं। इस तरह कुल 233350 सीट के सापेक्ष 105820 अधिक अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किए हैं।
सीट से अधिक अभ्यर्थी होने से इस बार प्रवेश को लेकर मारामारी की स्थिति रहेगी। छह वर्ष बाद यह स्थिति बनी है कि डीएलएड की सभी सीटें भर सकेंगी। प्रवेश के क्रम में उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से 12 सितंबर को स्टेट मेरिट जारी की जाएगी।
प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक आनलाइन आवेदन लिए गए। इसके क्रम में निर्धारित तिथि दो सितंबर तक आनलाइन शुल्क जमा किया गया। आवेदन के सापेक्ष शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सीट से अधिक होने पर प्रवेश के लिए स्टेट मेरिट अहम होगी। इसके पूर्व 2018 में बेसिक शिक्षक भर्ती में डीएलएड के साथ बीएड को भी मान्य कर दिए जाने से डीएलएड में प्रवेश लड़खड़ा गया। बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को माध्यमिक के साथ-साथ बेसिक की शिक्षक भर्ती में भी शामिल होने का अवसर मिलने से डीएलएड के प्रति रुझान घट गया।
इसी बीच एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड बाहर कर दिया। इस आदेश से डीएलएड को संजीवनी मिल गई। अब माना जा रहा है कि प्रदेश की सभी सीटें भर जाएंगी। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पीएनपी सचिव ने बताया कि 12 सितंबर को स्टेट मेरिट जारी होने के बाद 15 सितंबर से छह अक्टूबर तक स्टेट मेरिट के क्रम में पहले चरण की काउंसिलिंग कराई जाएगी। सीटें रिक्त रह जाने पर दूसरे चरण की काउंसिलिंग 26 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रस्तावित है। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराकर 21 नवंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई।
No comments:
Write comments