पदोन्नति में रुचि नहीं ले रहे माध्यमिक शिक्षा के अधिकारी, 15 अक्तूबर तक गोपनीय आख्या भेजने के निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री ने भले ही समय से पदोन्नति व खाली पदों पर तैनाती के निर्देश दिए हों, लेकिन माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इसे पूरा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे अधीनस्थ राजपत्रित (महिला शाखा) के खाली पदों पर पदोन्नति नहीं हो पा रही है। इसका कारण प्रवक्ता व सहायक अध्यापिकाओं की गोपनीय आख्या समय से न मिल पाना है।
अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने संबंधित शिक्षिकाओं की गोपनीय आख्या, अनुशासनिक कार्रवाई का ब्योरा व तबादले आदि की जानकारी 15 अक्तूबर तक हर हाल में भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निर्धारित समय तक सूचना न देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।
No comments:
Write comments