फिट इंडिया क्विज 2023 में लक्ष्य बीस हजार, पंजीकृत हुए मात्र 511 स्कूल
प्रयागराज। फिट इंडिया क्विज 2023 में अधिक से अधिक क लिए विद्यालयों और विद्यार्थियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने प्रदेश के 20 हजार विद्यालयों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन 16 अक्तूबर तक मात्र 511 स्कूलों का ही पंजीकरण हुआ है। वहीं, पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है।
इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिख है। निर्देश दिया है कि फिट इंडिया क्विज 2023 के लिए निर्धारित प्रति छात्र 100 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान स्कूल क्रीड़ा कोष से किया जाए।
क्विज का व्यापक प्रचार प्रसार कर के अधिकाधिक संख्या में विद्यालयों एवं विद्यार्थियों का पंजीकरण कराकर लक्ष्य को समय से पूरा करें। पंजीयन में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए एनटीए हेल्प लाइन नंबर 011-40759000, 69227700 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Write comments