निदेशालय पर आज प्रदर्शन करेंगे बेसिक शिक्षक
लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ सोमवार को शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष आरपी मिश्र ने बताया कि प्रदेश भर से शिक्षक एकजुटता दिखाएंगे।
धरने में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी समेत ध्रुव कुमार त्रिपाठी, शिक्षक महासंघ के घटक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल होंगे। संघ ने चेतावनी दी है कि शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो संघ जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेगा।
लखनऊ। बेसिक के शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, दूसरे शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने आदि की मांग काफी दिनों से लंबित है।
इससे नाराज शिक्षक नौ अक्तूबर को महानिदेशक कार्यालय पर धरना देंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ की शिक्षक भवन, रिसालदार पार्क में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।
महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हर विद्यालय में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति व तैनाती, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, 10 लाख रुपये का सामूहिक बीमा देने, जिले के अंदर व जिले के बाहर पारस्परिक तबादले में न्यूनतम सेवा अवधि की समाप्ति की भी मांग उठाई गई।
दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि इन मांगों को लेकर बेसिक के शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों को ज्ञापन दिया। ब्लॉक व जिले में धरना देकर बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। किंतु किसी भी अधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण का कोई भी प्रयास नहीं किया।
महासंघ 21 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षा निदेशालय (बेसिक) निशातगंज पर धरना देगा। बैठक में महासंघ संयोजक सुरेश कुमार त्रिपाठी, संघ के महामंत्री संजय सिंह, शिव शंकर पांडेय, राधे रमण त्रिपाठी, कृष्णानंद राय, आरपी मिश्रा समेत कई मौजूद रहे।
No comments:
Write comments