72वें दिन भी जारी रहा 69 हजार शिक्षक भर्ती में एक नंबर से चूके अभ्यर्थियों का धरना
लखनऊ। 69,000 शिक्षक भर्ती में S एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों का ईको गार्डेन में 72वें दिन भी धरना जारी रहा। अभ्यर्थियों ने शैक्षिक परिभाषा के गलत पाए गए एक सवाल के स्थान पर एक अंक बढ़ाते हुए मेरिट जारी करने की मांग कर रहे हैं।
बुधवार को हुए धरना-प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया था। इस दौरान उनकी मांगों पर आश्वासन दिया गया था किंतु अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित रहे अभ्यर्थियों का धरना ईको गार्डेन में 72 वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को हुए धरना-प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया था। इस दौरान उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी मामले से अवगत कराया। अभ्यर्थी शिव शंकर, राजन जायसवाल, प्रदीप कुमार कमल, मालू सिंह चौधरी ने बताया कि इसमें विभागीय अधिकारियों की ओर से किस तरह से गड़बड़ी की गई है। ब्यूरो
No comments:
Write comments