भारत-नेपाल सीमा पर स्कूल होंगे उच्चीकृत, यूपी सरकार राजमार्गों के करीब स्थित विद्यालयों को उच्चीकृत करने की योजना पर कार्य कर रही
लखनऊ : प्रदेश सरकार राजमार्गों के करीब स्थित विद्यालयों को उच्चीकृत करने की योजना पर कार्य कर रही है। इसके तहत बहुउद्देशीय हब के करीब स्थित विद्यालयों के साथ ही भारत-नेपाल सीमा के मुख्य मार्गों पर स्थित विद्यालय को भी उच्चीकृत किया जाएगा।
हाल ही में बेसिक शिक्ष विभाग की समीक्षा बैठक में ऐसे कुल 16 विद्यालयों को उच्चीकृत करने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। इसे मूर्त रूप देने में 8.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। सीएम योगी ने 57 जिलों में अत्याधुनिक सुविधायुक्त मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय की शुरुआत करने के भी निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के तहत अंतरराज्यीय मार्ग पर कुल नै विद्यालयों को उच्चीकृत किए जाने की योजना है। इस पर 3.71 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सत विद्यालयों पर 4.73 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इन विद्यालयों में छात्रों को कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, माड्यूलर साइंस लैब, रोबोटिक्स एवं मशीन लर्निंग लैब, वाईफाई कैंपस जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षाकर्मी एवं सफाईकर्मी भी तैनात किया जाएंगे।
प्रस्ताव के अनुसार, जिन जिलों में विद्यालयों को उच्चीकृत किया जाएगा, वहाँ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा, निगरानी का दायित्व भी जिलाधिकारी का ही होगा।
No comments:
Write comments