साढ़े चार रुपये की लागत से मिलेगा गरम भोजन, आंगनबाड़ी के बच्चों को गर्म भोजन देने के लिए तय की गई कनवर्जन कॉस्ट
आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत तीन से छह साल के बच्चों को दोपहर में गर्म भोजन दिया जाएगा। एक बच्चे पर साढ़े चार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें तीन रुपये 75 पैसे कनवर्जन कॉस्ट तय की गई है। प्राथमिक विद्यालय में संचालित केंद्रों का भोजन वहां की रसोइया की ओर से बनाया जाएगा। इसके लिए उन्हें मानदेय मिलेगा। अन्य केंद्रों पर सहायिका भोजन बनाएंगी।
आंगनबाड़ी के बच्चों को गरम पका भोजन देने के लिए दो श्रेणी तय की गईं हैं। जो केंद्र प्राइमरी या जूनियर हाई स्कूल में संचालित हो रहे हैं। उन्हें को-लोकेटेड नाम दिया गया है। यहां के बच्चों का गरम भोजन स्कूल की रसोइया की ओर से बनाया जाएगा। इसके लिए उसे प्रति बच्चा 50 पैसे का भुगतान होगा। ऐसे केंद्र जो स्कूलों में नहीं संचालित हो रहे हैं। वहां के बच्चों का भोजन केंद्र की सहायिका बनाएंगी। इन केंद्रों पर रसोइयों की दी जाने वाली धनराशि को कनवर्जन कॉस्ट में जोड़ा जाएगा। राशन पर प्रति बच्चा 25 पैसे खर्च होगा। केंद्रों पर एक माह का राशन स्टोर करने की व्यवस्था की जानी है।
राशन उठान की पारदर्शिता के लिए केंद्र की हॉट कुक्ड पंजिका पर प्रधान, कार्यकर्ता और कोटेदार के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रों पर अध्ययनरत प्रति बच्चे पर आठ रुपये खर्च किया जाना है। इसके तहत साढ़े तीन रुपये प्रति लाभार्थी मॉर्निंग स्नैक के रूप में टीएचआर वितरित किया जा रहा है। बच्चों को सुचारु रूप से गर्म पका भोजन देने के लिए कई निर्देशों का पालन करने के निर्देश निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों हॉट कुक्ड मील उपलब्ध कराया जाएगा।
No comments:
Write comments