DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Monday, October 23, 2023

गिरोह बनाकर बेसिक शिक्षकों व कर्मचारियों से धन उगाही मामले में हरदोई के डीएम ने लिया संज्ञान, जाँच कमेटी गठन कर कार्यवाही का आदेश

गिरोह बनाकर बेसिक शिक्षकों व कर्मचारियों से धन उगाही मामले में हरदोई के डीएम ने लिया संज्ञान,  जाँच कमेटी गठन कर कार्यवाही का आदेश 


जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायतें करके दबाव बनाने के बाद धन उगाही करने के मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, पटल सहायक, अध्यापक, अध्यापिकाओं को पत्र भेजा गया है।


इसमें बीएसए ने लिखा है कि पिहानी थाना क्षेत्र निवासी विमलेश शर्मा, हरदोई कोतवाली के सुभाष नगर निवासी अतुल सिंह, महोलिया शिवपार निवासी रामशरण आदि के संबंध में एक शिकायती पत्र मिला है। इसमें कहा गया है कि ये लोग संगठित गिरोह चला रहे हैं। भारी संख्या में आधारहीन व साक्ष्यहीन शिकायतें करके विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों का मानसिक तथा आर्थिक शोषण कर रहे हैं।


बीएसए का कहना है कि शिकायती पत्र मे कहा गया है कि इस गिरोह द्वारा बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों के संबंध में अनेक बिंदुओं में व्यक्तिगत तथा अन्य सूचनाएं मांगी जा रही हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से दबाव बनाकर धन उगाही की जा रही है। डीएम एमपी सिंह ने इस शिकायत पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद, सीओ शाहाबाद व बीएसए की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी विस्तृत जांच करेगी।


बीएसए ने कहा है कि इसलिए उक्त लोगों द्वारा पटल पर जितने भी शिकायती पत्र, आईजीआरएस, सूचना अधिकार के तहत आवेदन भेजे हैं वे सभी साक्ष्यों, छाया प्रतियों के साथ लिखित रूप में दो दिन में बीएसए के समक्ष उपलब्ध कराएं। ताकि उसे जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। उचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।


शिक्षकों व कर्मचारियों से धन उगाही मामले में जाँच कमेटी गठन  का आदेश



तीन सदस्यीय टीम को सौंपी गई जांच

बीएसए कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी का मामला

बीएसए ने बीईओ व पटल सहायकों को दिए साक्ष्य उपलब्ध कराने के निर्देश


हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में संगठित होकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने और शिकायतों को करने में शामिल लोगों की तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। डीएम ने एसडीएम शाहाबाद की अध्यक्षता में टीम गठित की है। बीएसए ने सभी बीईओ को साक्ष्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व पटल सहायकों को जारी किए गए पत्र में कहा कि पिहानी के कुल्लही निवासी विमलेश शर्मा, उसके सहयोगी सुभाष नगर निवासी अतुल कुमार सिंह और ग्राम आशा निवासी राम शरण गुप्ता एक संगठित गिरोह चला रहे हैं। यह लोग आधारहीन व साक्ष्यहीन शिकायतें करके विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की छवि खराब कर रहे हैं।


जांच के लिए डीएम की ओर से एसडीएम शाहाबाद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जिसमें क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के अलावा बीएसए शामिल है। उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि इन लोगों की ओर से मांगी गई सूचनाओं के संबंध में किए गए आवेदन, उनको दी गई सूचनाओं, शिकायतों का विवरण व साक्ष्य दो दिन में उपलब्ध कराएं। इसमें लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Write comments