जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायतें करके दबाव बनाने के बाद धन उगाही करने के मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, पटल सहायक, अध्यापक, अध्यापिकाओं को पत्र भेजा गया है।
इसमें बीएसए ने लिखा है कि पिहानी थाना क्षेत्र निवासी विमलेश शर्मा, हरदोई कोतवाली के सुभाष नगर निवासी अतुल सिंह, महोलिया शिवपार निवासी रामशरण आदि के संबंध में एक शिकायती पत्र मिला है। इसमें कहा गया है कि ये लोग संगठित गिरोह चला रहे हैं। भारी संख्या में आधारहीन व साक्ष्यहीन शिकायतें करके विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों का मानसिक तथा आर्थिक शोषण कर रहे हैं।
बीएसए का कहना है कि शिकायती पत्र मे कहा गया है कि इस गिरोह द्वारा बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों के संबंध में अनेक बिंदुओं में व्यक्तिगत तथा अन्य सूचनाएं मांगी जा रही हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से दबाव बनाकर धन उगाही की जा रही है। डीएम एमपी सिंह ने इस शिकायत पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद, सीओ शाहाबाद व बीएसए की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। यह कमेटी विस्तृत जांच करेगी।
बीएसए ने कहा है कि इसलिए उक्त लोगों द्वारा पटल पर जितने भी शिकायती पत्र, आईजीआरएस, सूचना अधिकार के तहत आवेदन भेजे हैं वे सभी साक्ष्यों, छाया प्रतियों के साथ लिखित रूप में दो दिन में बीएसए के समक्ष उपलब्ध कराएं। ताकि उसे जांच समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। उचित जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
No comments:
Write comments