यूपी बोर्ड : बदले मानकों ने घटा दी मान्यता के लिए आवेदनों की संख्या
अबकी 250 लोगों ने ही किया ऑनलाइन आवेदन, नवंबर में होगी बैठक
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की तरफ से नए स्कूलों की मान्यता के नियमों और मानकों में किए गए बदलाव का असर इसके लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदनों पर भी पड़ा है। पिछले वर्षों तक जहां नए स्कूलों और विभिन्न विषयों की मान्यता के लिए सैकड़ों की संख्या में आवेदन होते थे, वहीं इस बार करीब 250 लोगों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है। इसके लिए नवंबर में मान्यता समिति की बैठक भी होने की संभावना है।
दरअसल, यूपी बोर्ड ने इस बार से मान्यता के नियमों को पहले के मुकाबले कठिन कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक अब नए स्कूल को मान्यता तीन वर्ष के लिए दी जाएगी। इसके बाद मान्यता शर्तों का पालन करने वाले विद्यालयों और उनके यहां व्यवस्थाओं को देखते हुए पांच साल के लिए इसका नवीनीकरण किया जाएगा।
मान्यता के लिए आवेदन करने वाले विद्यालयों का पहले डीआईओएस स्थलीय निरीक्षण करके उसके सामने खड़े होकर फोटो कराकर उसे अपनी रिपोर्ट के साथ शामिल करते थे। कई बार विद्यालय नियम और शर्तों को पूरा किए बगैर ही जुगाड़ से मान्यता ले लेते थे, लेकिन अब जनपद स्तरीय समिति इसका विस्तृत निरीक्षण करेगी।
No comments:
Write comments