माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से, 10 से 24 जनवरी के बीच होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
लखनऊ। उप्र. माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह से 24 फरवरी के बीच होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 से 24 जनवरी के बीच होंगी। यह निर्णय सोमवार को संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया।
प्रदेश में माध्यमिक स्तर के संस्कृत के 1244 विद्यालय हैं। बोर्ड परीक्षा में लगभग 48 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। संस्कृत भवन में हुई वर्ष 2023-24 की परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा ने की। उन्होंने परीक्षाएं नकल विहीन कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12:15 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर सवा दो से शाम पांच बजे तक होगी।
परीक्षा समिति के सदस्य अवध प्रांत संस्कृत भारती न्यास के अध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम मार्च के अंतिम सप्ताह तक जारी करने पर सहमति बनी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए 24 पेज की कॉपियों में विशेष क्रमांक और पहले व अंतिम पेज पर परिषद का लोगो छपवाने का भी निर्णय हुआ। बैठक में परिषद के सचिव शिवलाल, सदस्य शालिक राम त्रिपाठी आदि शामिल हुए।
No comments:
Write comments