जानिए किस आधार पर विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को मिल सकती है पुरानी पेंशन?
विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन की श्रेणी में शामिल किया जा सकता है। विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने 5 मई 2003 को पहले 46, 189 पदों का सृजन किया। फिर इन पदों के सापेक्ष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 14 जनवरी 2004 को विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के लिए शासनादेश जारी किया।
जिसके क्रम में 22 जनवरी 2004 को जारी विज्ञापन से प्रदेश में 46 189 विशिष्ट बीटीसी शिक्षक चयनित हुए। सभी शिक्षक केंद्र सरकार के द्वारा 3 मार्च 2023 को जारी पेंशन मेमोरेंडम जिसमें एनपीएस नोटिफिकेशन के पूर्व के विज्ञापन से चयनित समस्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन देने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में 1 अप्रैल 2005 के पूर्व के विज्ञापन से चयनित कार्मिकों के विवरण में शामिल करके इनको पेंशन का लाभ दिया जा सकता है।
विभाग को आदेश का इंतजार
वहीं दूसरी ओर इस संबंध में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी भी मानते हैं कि विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को पेंशन का लाभ दिया जा सकता है। हालांकि इस पर निर्णय सरकार को लेना है। ऐसे में अधिकारी खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। अधिकारी कहते हैं कि इनकी नियुक्ति तिथि से देखा जाये तो इस पर विचार किया जा सकता है।
No comments:
Write comments