डीएलएड के प्रति अभ्यर्थियों का झुकाव बढ़ा देख 28 निजी संस्थानों ने वापस मांगी डीएलएड की मान्यता
प्रयागराज । प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी नहीं मिलने पर प्रदेश के 28 निजी संस्थानों ने मान्यता लौटाने के लिए आवेदन किया था।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने समिति की बैठक में संस्तुति के साथ यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया। इस बीच दो माह पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बीएड बाहर होने पर डीएलएड के प्रति अभ्यर्थियों का झुकाव बढ़ा देख संस्थान प्रबंधकों का भी रुख बदल गया। अब पीएनपी सचिव को आवेदन देकर मान्यता लौटाने का अपना प्रस्ताव वापस मांगा है।
No comments:
Write comments