सूबे के 80 लाख बच्चों को मिलेगा गर्म खाना: योगी
गर्मी-सर्दी की छुट्टियों में भी मिलेगा भोजन
दाल, सब्जी, तेल, मसाले एवं ईंधन की व्यवस्था बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग अपने संसाधनों से केंद्रों पर करेगा। पीएम पोषण योजना के तहत कार्य कर रहे रसोइयों को 0.50 रुपये प्रति बच्चा प्रति कार्य दिवस अतिरिक्त पारिश्रमिक दी जाएगी।
लखनऊ / अयोध्या । यूपी के आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को पुष्टाहार की जगह गरम-गरम पका भोजन मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी 75 जिलों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ अयोध्या से किया।
इस योजना से प्रदेश के 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 80 लाख से अधिक बच्चों को सीधे लाभ मिलेगा। योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन प्रति लाभार्थी 70 ग्राम खाद्यान्न गरम पके भोजन के रूप में खिलाने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या पुलिस लाइन के कंपोजिट स्कूल में तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों को खुद अपने हाथों से पौष्टिक भोजन परोस कर इसकी शुरुआत की।
बेसिक शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन तय कर दी है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रसोइयों एवं को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्री व सहायिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से मध्याह्न भोजन एवं हॉट कुक्ड फूड तैयार करने के निर्देश हैं।
खुद को यशोदा मैया की भूमिका में देखें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री ने अयोध्या से हॉट कुक्ड मील योजना का किया शुभारंभ, पोषण भी, पढ़ाई भी किट वितरित, 3,401 भवनों का शिलान्यास
अयोध्याः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी केंद्रों में हाट कुक्ड मील योजना (एचसीएम) का उद्घाटन किया। अयोध्या में शुक्रवार को कार्यक्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मां यशोदा की तरह कान्हा को पालने जैसा धर्म निभाने को कहा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल से बंद प्रदेश में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए गर्म भोजन देने की शुरुआत भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम से की है। योजना से प्रदेश के 80 लाख बच्चे लाभांवित होंगे।
मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को गर्म भोजन परोसा। उन्होंने कहा कि भगवान राम अपने मंदिर में 22 जनवरी को प्रतिष्ठित हो रहे हैं, उससे पहले अयोध्या धाम से एचसीएम को प्रारंभ करना उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है।
मुख्यमंत्री ने 'पोषण भी, पढ़ाई भी' किट एवं पोषण किट का वितरण करने के साथ ही 35 जिलों के लिए 403 करोड़ की लागत से 3,401 आंगनबाड़ी भवनों का शिलान्यास भी किया। पुलिस लाइन में निर्मित जी-12 के दो बहुमंजिला भवनों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महिला कल्याण, बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबीरानी मौर्य, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह व महिला कल्याण, बाल विकास व पुष्टाहार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला आदि मौजूद रहे। इससे पहले योगी ने अयोध्या यात्रा की शुरुआत हनुमानगढ़ी दर्शन से की। उसके बाद वह रामलला का दर्शन-पूजन करने गए। उन्होंने मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी भी ली।
No comments:
Write comments