69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने फिर घेरा बेसिक शिक्षा मंत्री आवास
लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों की 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को फिर प्रदर्शन किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास को घेरकर प्रदर्शनकारियों ने नियुक्ति को लेकर हाई कोर्ट के आदेश का पालन कराने की मांग की। शिक्षामंत्री की गैर मौजूदगी में पुलिस प्रशासन ने इन अभ्यर्थियों को बस में जबरन बैठाकर ईको गार्डन छोड़ दिया गया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्णय के करीब आठ माह बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं की जा रही है। अभ्यर्थियों के अनुसार इसी भर्ती परीक्षा में शैक्षिक परिभाषा प्रश्न गलत पाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नौ नवंबर 2022 को एक अंक बढ़ाते हुए कोर्ट की शरण में आए अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार चयन करने का अंतिम फैसला सुनाया था।
इस एक अंक मामले में पात्र पाए गए 2,249 अभ्यर्थियों की सूची में विभाग की ओर से मेरिट कटआफ निर्धारित नहीं की जा रही है। ईको गार्डन में एक अंक से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों द्वारा लगातार 102 दिनों से धरना-प्रदर्शन कर चयन सूची की मांग की जा रही है। घरने दे रहे दुर्गेश शुक्ला ने कहा कि नियुक्ति की लिखित कार्यवाही होने तक प्रदर्शन जारी रखेंगे।
No comments:
Write comments