69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय का किया घेराव, आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थी कर रहे नियुक्ति की मांग, 6800 चयनितों की सूची में हैं शामिल
नियुक्ति देने की मांग को लेकर लखनऊ बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते 6800 शिक्षक अभ्यर्थी व ओबीसी एसी संगठित मोर्चा बस्ती के सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति से वंचित आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने सोमवार को भाजपा कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने इसके माध्यम से यह मांग उठाई की जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती की संशोधित सूची जारी की जाए और उन्हें नियुक्ति की जाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने पकड़कर, बस से ईको गार्डेन पहुंचा दिया।
अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय यादव ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति हुई है। इसे पिछड़ा वर्ग आयोग भी सही मान चुका है। इस मामले में वह मुख्यमंत्री व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री से भी मिल चुके हैं। इसके बाद 6800 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई लेकिन वह मामला न्यायालय में चला गया। उसके बाद 13 मार्च 2023 को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भर्ती की 6800 सूची को रद्द करते हुए पूरी भर्ती की सूची को रिविजिट करने का फैसला सुनाया था।
आदेश के आठ महीने बीतने के बाद भी विभाग ने सूची को रिविजिट नहीं किया है। कुछ अभ्यर्थियों ने इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट लखनऊ की डबल बेंच में अपील दायर कर 19000 सीटों पर आरक्षण में गड़बड़ी की बात कही गई है। इस मुद्दे की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होनी है, जिसमें विभाग को सूची रिविजिट संबंधित ब्योरा प्रस्तुत करना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यालय के घेराव की निर्णय इसलिए लिया गया कि आज यहां पर पार्टी की बैठक थी। पार्टी पिछड़े के नाम पर वोट तो लेती है लेकिन उनका हक नहीं दिला रही है। हमारी नियुक्ति संबंधित निर्णय जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने मांग कि बेसिक शिक्षा विभाग इस भर्ती की सूची को रिविजिट कर 6800 सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्त करे। बता दें कि इसी भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी 90 दिन से ईको गार्डेन में धरने पर बैठे हैं।
No comments:
Write comments