सूबे के राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में होगी AI की पढ़ाई
प्रयागराज : सूबे के राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की पढ़ाई शुरू कराए जाने की तैयारी है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव की ओर से विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि इससे जुड़ी परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों को आर्टिफिशियल अवेयरनेस से संबंधित प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर ऑल मिशन के तहत 10 नवंबर से टीम यूपीएआई एंड ए स्कूल कनेक्ट के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया जा रहा है। यह एक निशुल्क परीक्षा है, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए टीम यूपीएआई की वेबसाइट www.teamupai.org पर आवेदन किया जा सकता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 25 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
No comments:
Write comments