यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में बेटियों का पंजीकरण पिछले चार साल से लगातार बढ़ रहा
प्रयागराज। यूपी के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों की लड़कियां भी पढ़ाई-लिखाई में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। यूपी बोर्ड के आंकड़ों पर गौर करें तो बालिका शिक्षा की उत्साहवर्धक तस्वीर दिखाई पड़ती है।
हाईस्कूल में बेटियों का पंजीकरण पिछले चार साल से लगातार बढ़ रहा है। 2024 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 29,47,324 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 13,75,638 (46.67%) छात्राएं जबकि 15,71,686 ( 53.32% ) छात्र हैं। 2021 में छात्राओं की संख्या 44.02 प्रतिशत थी।
No comments:
Write comments