यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक फाइनल करेगा परीक्षा केंद्र
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र फाइनल करने का समय बढ़ा दिया गया है । विद्यालय छात्र आवंटन के साथ परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देते हुए दस दिसंबर तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करना होगा।
छात्र / अभिभावक, प्रधानाचार्य / प्रबंधक की ओर से परीक्षा केंद्र के संबंध में आपत्तियों का जिला विद्यालय निरीक्षकों को 26 नवंबर तक निस्तारित करना होगा। आपत्तियों के परीक्षण और निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्र की अंतिम सूची विद्यालय छात्र आवंटन के साथ वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है।
हाईस्कूल और इंटर को मिला 55,08,206 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल निर्विघ्न परीक्षा संपन्न कराने के लिए हाईस्कूल और इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं की सुरक्षा को लेकर दो बदलाव पहले कर चुके हैं। उत्तरपुस्तिकाओं के कवर पेज पर अंकित विवरण का रंग परिवर्तित और कवर पेज पर अंकित बार कोड को उत्तरपुस्तिका के मध्य में कर दिया गया है।
भौतिक सत्यापन में देरी ने बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की बढ़वा दी तिथि
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची 10 दिसंबर को जारी होगी
प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण की तिथि शासन की तरफ से बढ़ा दी गई है। परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची अब 10 दिसंबर तक फाइनल करनी है। इसके पीछे बड़ा कारण परीक्षा केंद्रों के भौतिक सत्यापन में देरी है। इसी को देखते हुए शासन की तरफ से भौतिक सत्यापन की तिथि भी बढ़ा दी गई है। सत्यापन में देरी के कारण शासन की तरफ से केंद्र निर्धारण की समय सारिणी में बदलाव कर दिया गया है।
इसके मुताबिक भौतिक सत्यापन के बाद स्कूलों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जिलाधिकारी की तरफ से डीआईओएस के जरिए 11 नवंबर तक अपलोड करनी है। इसके बाद सभी जिलों के डीआईओएस की तरफ से 16 नंवबर तक ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित करानी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षकों की तरफ से परीक्षा केंद्रों को लेकर आपित्तयां प्राप्त करने और उनका निस्तारण करने के लिए 22 नंवबर तक का मौका दिया जाएगा। निस्तारण के बाद समिति से अनुमोदित संस्तुति बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन भेजी जाएगी। 28 नंवबर तक जिलाधिकारी की तरफ से गठित समिति द्वारा विद्यालय छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों की त्रुटि और छात्र, अभिभावक, प्रबंधक की तरफ से मिलीं आपित्तयां के निराकरण के बाद उसे फिर से बोर्ड की वेबसाइट अपलोड करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर रखी गई है। इसके बाद 10 दिसंबर को बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
यूपी बोर्ड : परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण अब 10 दिसम्बर तक
लखनऊ। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया की तारीखें बढ़ा दी गई हैं। अब केंद्र निर्धारण की अंतिम तारीख 28 नवम्बर से बढ़ाकर 10 दिसम्बर कर दी गई है। उससे पहले जिला स्तरीय समिति ऑनलाइन चयनित केंद्रों की सूची को जिलों में प्रकाशित करा करके 16 नवम्बर तक आपत्तियां हासिल करेंगे। आपत्तियों के निस्तारण बाद 22 तक उन्हें यह लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
यूपी बोर्ड : सीसीटीवी व वॉयस रिकॉर्डिंग सही नहीं तो परीक्षा केंद्र नहीं
प्रयागराज । यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए कवायद तेज हो गई है। बोर्ड के सचिव की तरफ से सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया गया है कि केंद्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरा सही हो, वायस रिकॉर्डिंग हो रही हो।
जिन विद्यालयों में दिक्कत हो, उन्हें केंद्र न बनाएं। यूपी बोर्ड की तरफ से दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल पूरे प्रदेश में 8,656 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पर 58,85,745 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वायस रिकॉर्डिंग से मॉनिटरिंग की जा रही थी। कई केंद्रों पर कैमरे और वायस रिकार्डिंग खराब होने की शिकायत भी मिली थी।
कई केंद्रों में नेटवर्क की समस्या भी देखने को मिली थी। इस बार बोर्ड की तरफ से केंद्र बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस बार प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है। दसवीं में शामिल होने वाले की संख्या 29,47,324 और इंटरमीडिएट में 25,08,206 है।
No comments:
Write comments