सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं में अच्छा काम करने वाले बीएसए, बीईओ और एडी होंगे सम्मानित
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में अच्छा काम करने और विभागीय योजनाओं को समय से पूरा करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत 10 बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए), 100 खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) व सहायक शिक्षा निदेशक (एडी) का मूल्यांकन किया जाएगा।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम ने मंगलवार को योजना भवन में समीक्षा बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऑपरेशन कायाकल्प, पीएमश्री योजना, स्मार्ट क्लास निर्माण, आईसीटी लैब, डीबीटी, निपुण लक्ष्य योजनाओं को समय से पूरा करें। इसी आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।
उन्होंने एक-एक कर जिलों व मंडल में इन योजनाओं की प्रगति व इसमें आ रही दिक्कत के बारे में भी पूछा। उन्होंने दिसंबर 2023 तक दो तिहाई स्कूलों को निपुण बनाने और शिक्षकों-कर्मचारियों से जुड़ी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन समय से पूरा करने को कहा है। बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव उपस्थित थे।
No comments:
Write comments