मानदेय न मिलने से बेसिक शिक्षा में कार्यरत संविदाकर्मियों में रोष
लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइया व अन्य संविदा कर्मियों को अब तक पिछले माह का मानदेय नहीं मिला है। इससे उनमें रोष है।
ऐसे ही कुछ जिलों में बजट मिलने के बाद भी शिक्षामित्रों का मानदेय बीएसए के स्तर से जारी नहीं किया गया है। ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों व एकाउंटेंट को भी पिछले माह का मानदेय नहीं दिया गया है।
संविदा कर्मियों ने कहा कि सरकार संविदा कर्मियों को दीपावली से पहले मानदेय का भुगतान कराए। राज्य कर्मचारियों व पूर्णकालिक शिक्षणेतर कर्मचारियों की तरह इनको भी समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। ताकि ये संविदाकर्मी भी खुशी से दीपावली का मना सकें।
No comments:
Write comments