यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों की फेस रीडिंग कराने की चर्चा तेज
प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रॉक्सी परीक्षार्थियों (फर्जी परीक्षार्थी) पर नकेल कसने के लिए बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्रों पर फेस रीडिंग की व्यवस्था करने की तैयारियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। फर्जी परीक्षार्थियों पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड प्रत्येक केंद्र पर फेस रीडर लगाने की योजना पर विचार कर रहा है।
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए बोर्ड की तरफ से पिछले कुछ वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान इस बार बड़ी संख्या में प्रॉक्सी परीक्षार्थियों के सामने आने के बाद बोर्ड की चिंता बढ़ गई है। आने वाले वर्षों में प्रॉक्सी परीक्षार्थियों पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड नई व्यवस्था बनाने की योजना बना रहा है। हालांकि इस बारे में बोर्ड के अधिकारी अभी कुछ भी खुल कर नहीं बोल रहे हैं।
No comments:
Write comments