यूपी सरकार 12.35 लाख स्मार्टफोन मार्च में बांटेगी, 25 लाख युवाओं को प्रदेश स्मार्ट फोन का हो रहा वितरण
लखनऊ । स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत योगी सरकार मार्च तक 12.35 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन युवाओं को बांट देगी। यह स्मार्टफोन निःशुल्क दिए जा रहे हैं। फोन आपूर्ति करने वाली है। कंपनियों से कहा गया है कि वह 21 फरवरी 2024 तक शेष 1235267 स्मार्टफोन की आपूर्ति कर दें।
औद्योगिक विकास विभाग के मुताबिक, चार कंपनियों का चयन किया गया था। इनमें विजन डिस्ट्रीब्यूशन को 364000, सेलकान इम्पैक्स को 329775, एनएफ इंफ्राटेक 263316 व इन्सटेंट प्रोक्योरमेंट को 278176 स्मार्टफोन की आपूर्ति करनी है। 23 दिसंबर तक कुल लक्ष्य का 70 प्रतिशत इनको बांटना है और बाकी के लिए 21 फरवरी तक समय दिया गया।
इन कंपनियों को 9972 रुपये प्रति स्मार्टफोन की दर से भुगतान किया गया है। इसके लिए विभाग को इन कंपनियों को 1173 करोड़ से ज्यादा की रकम की और जरूरत है।
यह स्मार्टफोन यूपी सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ रहे 25 लाख युवाओं को दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन में हजार से ज्यादा कोर्स व प्रोगाम लोड भी हैं। युवा सशक्तीकरण योजना के तहत सरकार ने युवाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन या टैबलेट उपलब्ध कराने निर्णय लिया था।
No comments:
Write comments