सूबे के 1981 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स देंगी ब्लैक बेल्ट होल्डर
प्रयागराज : मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाली मर्दानी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देंगी। स्कूली छात्राओं के लिए तीन साल बाद शुरू होने जा रहे प्रशिक्षण के लिए इस बार जिलास्तर पर प्रशिक्षकों के चयन के निर्देश दिए गए हैं। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शर्त यह है कि जहां तक संभव हो महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जाएगा।
महिला प्रशिक्षक न मिलने पर पुरुष प्रशिक्षकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। राजकीय विद्यालयों की छात्राओं को तीन महीने का प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन 40 मिनट निर्धारित है। प्रशिक्षण को प्रत्येक विद्यालय के लिए प्रति माह चार हजार रुपये मानदेय मिलेगा और एक प्रशिक्षक अधिकतम तीन विद्यालयों में प्रशिक्षण दे सकेगा। समग्र शिक्षा अभियान के सहायक लेखाधिकारी विनय प्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षक नौ दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
1981 राजकीय स्कूलों में देंगे प्रशिक्षण
ड्टरानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए 2023-24 सत्र में प्रदेश के 1981 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 1.48 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। अफसरों का मानना है कि प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा और बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। आठवीं के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा में बेटियों की भागीदारी बढ़ेगी। प्रशिक्षण के लिए सीतापुर व सहारनपुर में 52-52, लखनऊ 48, शाहजहांपुर 47, बहराइच 46, हरदोई, बांदा व लखीमपुर खीरी 43-43, सोनभद्र 41 व बरेली में 40 स्कूलों को चुना गया है। प्रतापगढ़ 33 व कौशाम्बी में 18 स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
No comments:
Write comments