पॉलीटेक्निक : सत्र 2024-25 में प्रवेश को आवेदन 8 जनवरी से
● 53 दिन तक मिलेगा आवेदन का समय
● 29 फरवरी तक होंगे ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक में प्रवेश को सम्बद्ध तरीके से कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अभी तक मार्च या अप्रैल से आवेदन शुरू होते थे लेकिन सत्र 2024-25 में आवेदन प्रक्रिया जनवरी माह से ही शुरू हो जाएगी ताकि समय से आवेदन, प्रवेश परीक्षा और परिणाम जारी होने के साथ ही समय से सत्र शुरू हो सके।
प्राविधिक शिक्षा परिषद के प्रमुख एम देवराज ने आगामी सत्र के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया निर्धारण कर दिया। प्रवेश प्रक्रिया का संचालन संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद करती है। इस सम्बंध में सचिव को निर्देश भेज दिए गए हैं। आगामी सत्र में प्रदेश की राजकीय, अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए आठ जनवरी से 29 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 53 दिनों का समय मिलेगा।
आधार कार्ड से जारी होगा प्रवेश पत्र प्रमुख सचिव के जारी निर्देशों में बताया गया है कि पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आधार संख्या डालने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र संयुक्त शिक्षा परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड होंगे। प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल चार अंकों का होगा। प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा। प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वाले को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
चार सदस्यीय बनायी समिति
प्रमुख सचिव एम देवराज ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। कांउसलिंग, प्रवेश प्रक्रिया में यदि कोई तथ्य सामने आता है। जिसके सम्बंध में स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए हैं। ऐसे मामलों को निराकरण ये समिति करेगी। समिति अध्यक्ष निदेशक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, सदस्य-सचिव संयुक्त प्रवेश प्रवेश परीषद के सचिव, सदस्य सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद एवं सचिव प्रवेश एवं फीस नियमन समिति होंगे।
No comments:
Write comments