शिक्षा निदेशालय में 386 में 85 कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर मिले, बिफरे निदेशक
हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई के सिलसिले में सोमवार को पहुंचे माध्यमिक व बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव सुबह करीब 10:20 बजे शिक्षा निदेशालय पहुंच गए। उस समय तक निदेशालय के कुल 386 कर्मचारियों में से 85 अपनी सीट पर नहीं पहुंचे थे।
कई अधिकारी भी अपने ऑफिस में नहीं थे। इस स्थिति पर खासी नाराजगी जताते हुए निदेशक ने कई सेक्शन का दौरा किया। उपस्थिति रजिस्टर में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं थे।
इस पर निदेशक ने कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि समय से कार्यालय में नहीं पहुंचेंगे तो सरकारी काम प्रभावित होगा जो अच्छी बात नहीं है। हालांकि बाद में शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष घनश्याम यादव और मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह ने निदेशक से मुलाकात कर भविष्य में इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने और शासकीय कार्यों खासतौर से कोर्ट प्रकरण में पूरी गंभीरता से सहयोग का भरोसा दिलाया। निदेशक ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल, राजेन्द्र प्रताप, दिनेश सिंह, सीएल चौरसिया, रामचेत आदि अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Write comments