वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट भी ऑनलाइन दाखिल होगी
माध्यमिक विद्यालयों में ई-सर्विस बुक, शिक्षकों-कर्मचारियों की छुट्टियां व स्थानांतरण की प्रक्रिया भी ऑनलाइन अपडेट की जा रही है। अब विभाग ने निर्देश दिया है कि साल 2023-24 की वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट भी पोर्टल के माध्यम से ही दाखिल की जाएगी। इसलिए जरूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए।
लखनऊ। प्रदेश में राजकीय व एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन का भुगतान मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने पर ही किया जाएगा। यानी रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर उनका वेतन रोक दिया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को इससे संबंधित विस्तृत निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से वेतन भुगतान, बकाया भुगतान आदि से संबंधित कार्यवाही की जा रही है। शिक्षकों-कर्मचारियों का मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन न होने पर वेतन भुगतान बाधित होगा। इसकी जिम्मेदारी डीआईओएस की होगी। वहीं, इससे संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित वेतन प्रभारी व मानव संपदा पोर्टल प्रभारी को शुक्रवार को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
No comments:
Write comments