नई दिल्ली । जंतर-मंतर पर सोमवार को देशभर की आशा, आंगनवाड़ी, मिड डे मील कर्मी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के कर्मियों ने बड़ी संख्या में धरना देकर विरोध दर्ज कराया। धरना स्थल महिला कर्मियों से पूरी तरह भरा दिखाई दिया। महिला कर्मियों ने केंद्र सरकार से सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य सुरक्षा की मांग की।
भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ, आंगनवाड़ी महासंघ, मिड डे मील महासंघ सहित कई दूसरे संगठनों के बैनर तले प्रदर्शन का आयोजन हुआ।
संघ के अखिल भारतीय योजना कर्मियों के प्रभारी और उपमहामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने बताया, केंद्र सरकार से कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, उचित न्यूनतम वेतन देने, ईपीएफओ, ईएसआईसी की सुविधा देने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ देने, पदोन्नति को लागू करने, वर्ष में दो बार वर्दी देने सहित अन्य मांगे हैं।
उधर, जंतर-मंतर पर स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले भी विभिन्न मांगों को लेकर आशा और आंगनवाड़ी कर्मियों ने विरोध दर्ज कराया। इस धरने का आयोजन अलग हुआ था। इसमें आशा, आंगनवाड़ी, मिड डे मील महिला कर्मियों की सार्वजनिक बैठक बुलाई गई।
No comments:
Write comments