प्राचार्य को अब उच्च शिक्षा निदेशक से मांगनी होगी छुट्टी, ऑनलाइन माध्यम से लेना होगा आकस्मिक अवकाश
प्रयागराज। राजकीय उच्च महाविद्यालयों, क्षेत्रीय अधिकारी कार्यालयों, राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अब आकस्मिक अवकाश ऑनलाइन माध्यम से लेना होगा। उन्हें मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से अवकाश के लिए आवेदन करना होगा और पोर्टल पर ही उनका अवकाश मंजूर किया जाएगा।
राजकीय महाविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों का अवकाश प्राचार्य स्वीकृत करेंगे और प्राचार्य को उच्च शिक्षा निदेशक से अपने अवकाश की मंजूरी लेनी होगी। क्षेत्रीय उच्च अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों को क्षेत्रीय उच्च अधिकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्राचार्य से अवकाश की मंजूरी लेनी होगी, जबकि प्राचार्य का अवकाश प्रबंधन की ओर से स्वीकृत किया जाएगा।
पोर्टल पर प्रबंधकों का पंजीकरण पूरा होने तक वे पूर्व की भांति प्राचार्यों को ऑफलाइन अवकाश दें सकेंगे। इसके साथ ही नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर भी ऑनलाइन सूचना देनी होगी।
No comments:
Write comments