मानव संपदा पोर्टल की खामियों का हो समाधान, उच्च शिक्षा के शिक्षक संगठनों की मांग
लखनऊ। उच्च शिक्षा विभाग में मानव संपदा पोर्टल की नई व्यवस्था लागू होने से पहले ही कई तरह की खामियां सामने आ रही है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि लागू करने से पहले ही समस्या का समाधान किया जाए।
विभाग में एक जनवरी 2024 से सभी तरह की गतिविधियां मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्देश के बाद शिक्षक संगठनों ने पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि शासन ने सेवा पुस्तिका को पोर्टल पर (ई-एचआरएमएस) ई-सर्विस बुक के रूप में परिवर्तित करने का निर्देश दिया है, लेकिन नियुक्ति संस्थान के साथ प्रोन्नति की सूचना पोर्टल पर देने का विकल्प नहीं है।
अवकाश की गणना जनवरी से दिसंबर के बीच की गई है, जबकि उच्च शिक्षा में सत्र जुलाई से शुरू होकर जून में समाप्त होता है। पोर्टल पर लिखित सेवा नियमावली एवं अवकाश की गणना सरकारी विभागों के अफसरों व कर्मचारियों की सेवा नियमावली के अनुसार है, इससे भी समस्या आएगी।
No comments:
Write comments