बेसिक शिक्षा में रियल टाइम अटेंडेंस का मामला पहुंचा शिक्षा मंत्रालय
लखनऊ। प्रदेश में बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की रियल टाइम उपस्थिति का मामला शिक्षा मंत्रालय पहुंच गया है। अयोध्या के बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी शिकायत पर शिक्षा मंत्रालय के अवर सचिव ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजा है।
शिकायत थी कि पहले शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाए। तब तक टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति व अन्य कार्य लिए जाने से संबंधित आदेश को स्थगित किया जाए।
यह मामला राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए इस पर आवश्यक कार्यवाही करें और मंत्रालय को भी अवगत कराएं।
यह एक जनशिकायत मात्र है जिस पर कार्यवाही क्या हुई है उससे अवगत कराने हेतु केंद्र सरकार का कार्यालय पत्र मात्र है। यह एक प्रक्रिया के तहत जारी पत्र है, और इसका अंततः कोई असर नहीं होना है उत्तर प्रदेश में जारी आदेशों के संदर्भ में। इस पत्र से ऐसा कोई भ्रम नहीं होना चाहिए कि यह पत्र ऑनलाइनउपस्थिति पर किसी प्रकार की कोई रोक लगाता है।
No comments:
Write comments