यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्रों का होगा नियमित निरीक्षण
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रस्तावित हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित केंद्रों के नियमित निरीक्षण के लिए जिलों में समिति गठित की जाएगी। इसके लिए यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया है।
प्रत्येक जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए। जिससे नकल विहीन परीक्षा करायी जा सके। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के बाद प्रत्येक दिन निरीक्षण की आख्या बोर्ड की तरफ से जारी प्रारूप में परिषद को हार्ड कॉपी और साफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराया जाए।
No comments:
Write comments