पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए एक जनवरी से कर सकेंगे आवेदन, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने जारी की प्रस्तावित तिथि
लखनऊ। राजधानी सहित प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रस्तावित तिथि जारी की गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) की ओर से पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु होगी। जबकि, 16 मार्च से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएंगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस संबध में प्रस्तावित तिथियां जारी की है।
विभाग के मुताबिक राजकीय, अनुदानित व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। सत्र 2024 में प्रवेश के लिए एक जनवरी से 29 फरवरी तक आवेदन होंगे। जबकि 16 से 22 मार्च तक विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएंगी। आवदेन में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 200 रुपये प्रवेश शुल्क देने होंगे।
जेईईसीयूपी वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा में महिलाओं के लिए 20 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। 12वीं पास व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को द्वितीय वर्ष में प्रवेश की सुविधा दी गई है।
जेईईसीयूपी की इन शाखाओं में होंगे दाखिल
सिविल इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नालॉजी इंस्ट्रूमेटेंशन, केमिकल इंजीनियरिंग, पेंट एंव प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी, डेयरी, टेक्सटाइल ग्लास, सिरेमिक व प्रिटिंग टेक्नोलॉजी का कोर्स तीन वर्ष का होगा जिसके लिए 10वीं पास होना जरुरी है। होटल मेनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
No comments:
Write comments