ऑनलाइन उपस्थिति में शिक्षकों को मिल सकती है कुछ छूट, अंतिम निर्णय DGSE के हाथ
निदेशक बेसिक शिक्षा के वीडियो कांफ्रेंसिंग में खीरी बीएसए ने रखा प्रस्ताव, कई अन्य जिलों के बीएसए ने भी दी सहमति
लखीमपुर : शिक्षकों को सुबह पौने नौ बजे से नौ बजे तक आनलाइन उपस्थिति देनी है। इसके लिए विभाग ने स्कूलों को टेबलेट भी उपलब्ध करा दिए हैं। वहीं शिक्षक इस समय को लेकर विरोध कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि 15 मिनट का समय दिया गया है। वहीं सर्दी में कहीं कोहरा, कहीं जाम में फंसकर शिक्षकों को किसी-किसी दिन लेट हो सकता है, लेकिन पोर्टल नौ बजे बंद हो जाता है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है।
शुक्रवार को निदेशक बेसिक शिक्षा सहित अन्य अधिकारियों व बीएसए की वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई, इसमें खीरी बीएसए प्रवीण तिवारी ने इस शिक्षकों की इस प्रस्ताव को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि पौने नौ बजे से नौ बजे तक आनलाइन उपस्थिति का जो समय रखा गया है, उसमें छूट दी जाए। प्रेरणा पोर्टल पर उपस्थिति का समय स्कूल समय तक रखा जाए। शिक्षक जिस समय स्कूल पहुंचे अपनी उपस्थिति दर्ज करें। उन्होंने यह भी बताया कि महीने में कम से कम चार दिन शिक्षकों को आधे घंटे की छूट दी जाए।
बीएसए ने बताया कि आनलाइन पोर्टल पर शिक्षक जिस समय उपस्थिति दर्ज करेंगे, वह समय पोर्टल पर दर्ज हो जाएगा। ऐसे में वह शिक्षक भी चिन्हित होंगे जो लापरवाही करते हैं या नियमित देर से स्कूल जाते हैं। वहीं उन शिक्षकों को परेशानी नहीं होगी जो नियमित स्कूल जाते हैं पर किन्हीं कारणों से एक-दो घंटे लेट होते हैं।
बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि उनके इस प्रस्ताव पर अन्य जिलों के बीएसए ने भी सहमति दी है। वहीं निदेशक ने इसकी समीक्षा की कि अब तक कितने स्कूलों के शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज करना शुरू कर दिया है। फिलहाल शिक्षकों को अब प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन उपस्थिति नियमित देनी है।
No comments:
Write comments