विदेशी फंडिंग में SIT के रडार पर 108 मदरसे, आय-व्यय और बैंक खातों का ब्योरा मांगा गया
लखनऊ : दीनी तालीम के लिए प्रदेश के मदरसों को मिले विदेशी चंदे के दुरुपयोग की जांच के लिए गठित एसआईटी को कुछ पुख्ता सुराग मिले हैं। एसआईटी की अब तक की जांच में ऐसे 108 मदरसों के बारे में जानकारी मिली है, जिन्हें विदेशों से फंडिंग की गई है। अब इन मदरसों से उनकी आय-व्यय और बैंक खातों का ब्योरा मांगा गया है।
एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित एसआईटी ने विदेशी फंडिंग का पता लगाने के लिए 24 हजार मदरसों की जांच शुरू की थी। सूत्रों के अनुसार लगभग पांच हजार मदरसों की जांच के बाद 108 मदरसों में खाड़ी देशों से फंडिंग किए जाने की पुष्टि हुई है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस फंडिंग का इस्तेमाल शिक्षा के मद में किया गया है या नहीं? पता लगाया जा रहा है कि इस फंडिंग का इस्तेमाल देशविरोधी कार्यों में तो नहीं किया गया है? पता चला है कि मदरसों में दीनी तालीम के लिए खाड़ी देशों से लगभग 150 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
No comments:
Write comments