12460 शिक्षक भर्ती के अवशेष पदों की काउंसिलिंग में वंचित रह गए अभ्यार्थियों को दूसरे चरण में मिला अवसर, कई ज़िलों में देर शाम तक चलती रही प्रक्रिया
वर्ष 2016 में निकली गई 12,460 अध्यापक भर्ती में पहले चरण में शिक्षक बनने से वंचित रह गए अभ्यार्थियों की दूसरे चरण में काउंसलिंग कराई गई। पहले चरण में चयनित अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिया गया था।
शेष पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार को अभिलेखों का सत्यापन कल किया गया। इस बार समस्त आवेदकों को अवसर दिया गया है। इससे कई ज़िलों में देर शाम तक काउंसलिंग की प्रक्रिया चली। जल्द एनआइसी की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की जाएगी।
न्यायालय के आदेश पर सात वर्ष बाद पहले चरण की काउंसिलिंग में अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षण कराने पहुंचे थे। सत्यापन के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र के साथ नौकरी की सौगात दे दी गई। दूसरे चरण के लिए कई जनपदों से अभ्यर्थी पहुंचे। जमीन पर बैठ कर आवेदक फार्म भरते दिखे। शीतलहरी के चलते दूर-दराज से काउंसलिंग कराने आए अभ्यर्थियों को दुश्वारियां उठानी पड़ीं।
No comments:
Write comments