मार्कशीट खो गई या कराना है करेक्शन, घर बैठे सॉल्यूशन, 15 दिन में स्टूडेंट्स की हर प्राब्लम साल्व करेगा यूपी बोर्ड का समाधान पोर्टल
मार्कशीट खो गई है, नाम करेक्शन कराना है या डेट ऑफ बर्थ सही नहीं है, अब क्या करें कहां जाएं और किससे कहें... ऐसे कई सवाल यूपी बोर्ड पास आउट होने वाले कई स्टूडेंट्स को फेस करने पड़ते हैं. फिर उन्हें करेक्शन के लिए या नई मार्कशीट लेने के लिए इलाहाबाद यूपी बोर्ड ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स की प्राब्लम्स को साल्व करने के लिए समाधान पोर्टल लॉन्च किया है. ऐसे में यूपी के साथ ही यूपी बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूलों के वर्तमान और एक्स स्टूडेंट्स इसका सीधा बेनिफिट मिलेगा. इसकी खासियत यह है कि इसमें प्राब्लम साल्विंग के लिए 15 दिन का समय फिक्स है. स्टूडेंट्स आवेदन के बाद आवेदन संख्या और नंबर मिल जाएगा, जिससे स्टूडेंट स्टेटस भी देख सकते हैं.
नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
यूपी बोर्ड से जुड़ी किसी भी प्राब्लम के साल्यूशन के लिए स्टूडेंट्स को फिलहाल आफिसों में जाना पड़ता था. संबंधित व्यक्ति के सीट पर न मिलने उसे चक्कर काटने पड़ते थे. अब इस पोर्टल के लांच होने के बाद चक्कर लगाने का झंझट नहीं रहेगा वहीं, यूपी बोर्ड प्रयागराज या रीजनल आफिसेज में भी नहीं जाना पड़ेगा.
अभी तक ऐसे होता था सॉल्यूशन
मार्कशीट या सर्टिफिकेट की डुप्लीकेट कॉपी, करेक्शन आदि के लिए स्टूडेंट को डीआईओएस आफिस के अलावा रीनजल आफिस या प्रयागराज स्थित हेड क्वार्टर में जाकर चक्कर लगाने पड़ते थे. कैंडीडेट्स ज्यादा होने के चलते करेक्शन आदि के मामले भी ज्यादा होते हैं ऐसे में एक आफिस में एक बार में साल्यूशन न मिलने पर बार बार जाने में कठिनाई होती थी और समय पर काम भी नहीं हो पाता था. प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में बोर्ड के रीजनल आफिस हैं
समाधान न होने पर तय होगी जिम्मेदारी
इस पोर्टल में प्राब्लम के समाधान के लिए 15 दिन का समय फिक्स कर दिया गया है. प्राब्लम को रजिस्टर कराते ही आपको एक केस नंबर एलाट किया जाएगा, जिसको ट्रैक करते हुए आप अपनी कंप्लेंट की कंडीशन को देख सकते हैं. 15 दिन में प्राब्लम का साल्यूशन न मिलने पर संबंधित अफसर की जिम्मेदारी तय की जाएगी.
इन प्रॉब्लम्स का मिलेगा साल्यूशन
मार्कशीट या सर्टिफिकेट की डुप्लीकेट कॉपी जारी कराना, संशोधित सर्टिफिकेट की डुप्लीकेट कॉपी जारी कराना, कैंसिल या रोके गए रिजल्ट को ठीक कराना, इनकंपलीट या इनकरेक्ट रिजल्ट को करेक्ट कराना, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और बेरिफिकेशन आदि का समाधान पोर्टल पर साल्यूशन मिलेगा.
पोर्टल पर ऐसे रजिस्टर करें प्राब्लम
समाधान पोर्टल में प्राब्लम रजिस्टर करने के लिए आपको https://samadhan.upmsp.edu.in/ पोर्टल में जाकर आनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करके ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद लॉगइन कॉलम में जाकर आपको प्राब्लम रजिस्टर करानी होगी. किस प्राब्लम के लिए किन डाक्यूमेंट और फार्मेल्टीज की जरुरत है, उसकी जानकारी भी पोर्टल पर है. स्टेटस जानने के लिए एक अलग कॉलम दिया हुआ है.
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घर बैठे इन 13 सेवाओं का ऑनलाइन समाधान देने का कार्य शुरू
प्रयागराज : द्वारा 13 सेवाओं का ऑनलाइन समाधान देने का कार्य शुरू किया गया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, विभिन्न संस्थाओं से भेजे गए वेरीफिकेशन। नौकरी पाने के बाद अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन कराना भी एक जटिल प्रक्रिया होती है।
हाईटेक हुआ यूपी बोर्ड, छात्रों की समस्याएं सुलझाने के लिए 'समाधान' पोर्टल लॉन्च
No comments:
Write comments