जल्द ही जिला मुख्यालयों पर खुलेंगे अटल आवासीय विद्यालय, सीएम योगी का ऐलान
यूपी में 57 अटल आवासीय विद्यालयों की नींव जल्दः सीएम योगी
18 विद्यालयों का संचालन फिलहाल मंडल मुख्यालयों पर हो रहा
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 57 अटल आवासीय विद्यालयों का शिलान्यास जल्द होगा। अभी मंडल मुख्यालयों पर 18 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही इसकी शुरुआत जिला मुख्यालयों पर होगी।
योगी ने कहा कि शिक्षा ही किसी सभ्य समाज को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। इसे ध्यान में रखते हुए श्रमिकों के पाल्यों को सभी व्यवस्था के साथ मुफ्त शिक्षा देने के लिए 18 अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है।
जल्द ही जिला मुख्यालयों पर 57 नए अटल आवासीय विद्यालयों का भी शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शुरू किए जा रहे 928 पीएमश्री विद्यालयों और गोरखपुर के सैनिक स्कूल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कॉन्वेंट स्कूलों से बढ़कर उत्कृष्ट शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है।
No comments:
Write comments