यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान होगी स्ट्रांग रूम की ऑनलाइन निगरानी, मूल्यांकन की भी होगी वेब कास्टिंग
लखनऊ/प्रयागराज। हाईस्कूल व इंटर की 22 फरवरी से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाओं की लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जाएगी। वहीं क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ व बरेली में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। परीक्षा के बाद मूल्यांकन की भी वेब कास्टिंग की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने निर्देश दिया कि लखनऊ में 130 अधिकारी-शिक्षक कर्मचारी लगेंगे। मूल्यांकन कार्य कौं भी लखनऊ से ही लाइव निगरानी की जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी फरवरी के पहले सप्ताह तक कर ली जाएं।
उन्होंने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक से परीक्षा की निगरानी के लिए शिक्षकों को नामित कर सूची जल्द मुख्यालय को देने के निर्देश दिए हैं। उधर बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने स्ट्रांग रूम की ऑनलाइन निगरानी करने की व्यवस्था करने को कहा है।
यूपी बोर्ड ऑनलाइन करेगा स्ट्रांग रूम की निगरानी
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रों में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी और 24 घंटे स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जाएगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर परिषद की वेबसाइट पर डीवीआर के चिह्नांकन की कार्यवाही 29 जनवरी को शाम चार बजे तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं।
वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिन केंद्रों में स्ट्रांग रूम बनाए गए है, उनकी ऑनलाइन निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों से उनके केंद्र में लगे डीवीआर के आईपी एड्रेस एवं अन्य तकनीकी सूचनाएं परीक्षा केंद्रों द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराई गई हैं।
अपलोड कराई गई सूचनाओं से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उनमें कौन सा डीवीआर स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे से संबंधित है। इसी के मद्देनजर परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराई गई सूचना के साथ एक ड्रॉप डाउन लिस्ट लगा दी गई है।
No comments:
Write comments