यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालयों के हेल्पलाइन नंबर जारी, प्रयोगात्मक परीक्षा की समस्याओं को दूर करने में मिलेगी मदद
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों के मन में कई प्रकार की जिज्ञासा या समस्याएं प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर अगर है, तो उसके समाधान के लिए यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बोर्ड की तरफ से सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के लैंडलाइन और मोबाइल नंबर जारी किए गए है। इसके साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए ईमेल आईडी भी जारी की गई है।
पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर फोन करके प्रयोगात्मक परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी समस्या या जिज्ञासा को दूर किया जा सकता है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि बोर्ड की तरफ से मुख्यालय के हेल्पलाइन नंबर 18001805310, 1800180531 2 पर भी फोन करके समस्या का समाधान हासिल किया जा सकेगा।
क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के 0532–2423265, 9793908133, मेरठ में 0121- 2660742, 9454457256, बरेली में 0581- 2576494, 9411915423, वाराणसी में 0542- 2509990, 9415810708 और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 0551-2205271, 6394717234 पर फोन करके समस्याओं का समाधान हासिल किया जा सकता है।
No comments:
Write comments