यूपी बोर्ड: नकल न हो इसलिए परीक्षा केंद्रों का आधे से अधिक स्टाफ बदला जाएगा
लखनऊ। बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए पूर्व के नियमों में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाई जाएगी और इसका पूरा डाटा सीधा बोर्ड को भेजना होगा। परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए सभी केंद्रों पर आधे से अधिक स्टाफ बदला जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. धर्मेन्द्र देव की ओर से इस बारे में नए दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा: 20 छात्रों पर एक कक्ष निरीक्षक की तैनाती, ऑनलाइन लगेगी ड्यूटी
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में जुटा
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण होने के बाद शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में जुट गया है। कक्ष निरीक्षकों व मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की काटी निर्धारण ऑनलाइन किया जाएगा। इस कार्य के लिए कॉलेजों की ओर से शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन अपलोड करने का काम शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी।
कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्र पर रहेगा क्यूआर कोड, प्रधानाचार्यों को शिक्षकों का विवरण ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश
यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड और क्रमांक नंचर वाला पहचान पत्र मिलेगा। इस पर कक्ष निरीक्षक का पूरा विवरण दर्ज रहेगा। पहली चार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों के लिए क्यूआर कोड और क्रमांक नंचर वाले पहचान पत्र की व्यवस्था की है।
यूपी बोर्ड के पोर्टल से डीआईओएस आईकार्ड का प्रोफार्मा डाउनलोड करेंगे। इस पर आवंटित परीक्ष केंद्र का विवरण अंकित कर संचंधित कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के एक सप्ताह पहले दे दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से 20 फीसदी अतिरिक्त पहचान पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर शिक्षकों की अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी।
बार कोड पर शिक्षक का पूरा ब्योरा दर्ज रहेगा। प्रधानाचायों से शिक्षकों का विवरण ऑनलाइन अपलोड करने को कहा गया है। क्यूआर कोड और क्रमांक नंबर वाले पहचान पत्र से पारदर्शिता बनी रहेगी। परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों के नाम पर किसी तरह की लापरवाही नहीं हो पाएगी। ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों का सार विवरण ऑनलाइन मौजूद रहेगा।
कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड पर होगा QR/बार कोड, यूपी बोर्ड ने नकलविहीन परीक्षा के लिए उठाया एक और कदम
बोर्ड से जारी प्रारूप पर ही बनेगा कक्ष निरीक्षकों का आईकार्ड
प्रयागराज : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड ने एक और अहम कदम उठाया है। पहली बार कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड पर बार कोड और क्रमांक होगा। इस बार कक्ष निरीक्षकों के लिए बनने वाले आईकार्ड का प्रारूप यूपी बोर्ड मुख्यालय जारी करेगा। जारी प्रारूप पर ही जिला विद्यालय निरीक्षक कक्ष निरीक्षकों का आईकार्ड जारी करेंगे। सूबे से लगभग 2.75 लाख शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगेगी।
बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा-2024 नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा कक्षों में निरीक्षण के लिए लगाए जाने वाले लगभग 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों के लिए पहली बार एक सुरक्षित क्यूआर बार कोड एवं क्रमांकयुक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र तैयार कराया जाएगा।
डीआईओएस बोर्ड के पोर्टल से शिक्षकों के आईकार्ड का प्रोफार्मा डाउनलोड कर लेंगे। प्रोफार्मा पर आवंटित परीक्षा केंद्रों का विवरण अंकित कर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा से एक सप्ताह पहले दे दिया जाएगा। परिचय पत्र पर सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक का अध्यापन विषय भी मुद्रित होगा, जिससे सम्बन्धित विषयों की परीक्षा में उनके स्थान पर दूसरे अध्यापन विषय वाले अध्यापकों से कक्ष निरीक्षण का कार्य कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षण एवं परीक्षा सम्बन्धी अन्य विविध कार्यों के लिए अध्यापकों /प्रधानाचार्यों व अन्य कार्मिकों की ड्यूटी डीआईओएस ही लगाएंगे।
No comments:
Write comments