यूपी बोर्ड परीक्षा : हर जिले में शुरू होगी हेल्पलाइन, मनोविज्ञानी व समाजशास्त्री विद्यार्थियों की समस्याओं का करेंगे समाधान
परीक्षार्थियों के मानसिक दबाव व तनाव से मुक्त रखने की पहल
लखनऊ। प्रदेश में 22 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के तनाव व मानसिक दबाव को कम करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग हर जिले में एक हेल्पलाइन शुरू करेगा। 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षा की समाप्ति तक यह हेल्पलाइन चलेगी। इसमें विशेषज्ञ मनोविज्ञानी व समाजशास्त्री विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
बोर्ड परीक्षा में लगभग 50 लाखअद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान कई बार विद्यार्थी तनाव व दबाव में आ जाते हैं और कई बार वे गलत कदम भी उठा लेते हैं। इसके मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि हर जिले में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा। जो पूरी परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधित जिज्ञासाओं व शिकायतों के समाधान करते हुए परामर्श देगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि हर जिले में दो सदस्यीय सेल का गठन कर हेल्पलाइन चलाई जाएगी। इसमें मनोविज्ञान विषय के विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे। उनकी अनुपलब्धता में समाजशास्त्र व शिक्षाशास्त्र विषय के विशेषज्ञ तैनात किए जाएंगे। उन्होंने सभी डीआईओएस को निर्देश दिया है कि इस सेल का जल्द से जल्द गठन कर मोबाइल नंबर के साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि परीक्षार्थी इसका लाभ ले सकें।
प्रयागराज : बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक सहयोग देने के लिए मनोविज्ञानशाला ने हेल्पडेस्क शुरू की है। टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5311 पर कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक कॉल कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है।
संस्थान की निदेशक ऊषा चंद्रा ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा से डर रहे हों। उनपर अच्छे अंक प्राप्त करने का दबाव हो। गणित, अंग्रेजी या अन्य विषयों में टेक्निकल नाम आदि याद करने में परेशानी हो रही हो तो उनकी मदद इस टोल फ्री नंबर से हो सकेगी।
अभिभावक या विद्यार्थी इसलिए भी फोन कर सकते हैं कि परीक्षा के समय कितना पढ़ें, कैसे समय सारिणी तैयार करें,यह सुझाव भी दिया जाएगा।
No comments:
Write comments