यूपी बोर्ड : कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोडयुक्त परिचय पत्र जारी किया गया, 12 फरवरी तक परिचय पत्रों के वितरण को पूरा करने के निर्देश
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए नियुक्त किए गए कक्ष निरीक्षकों के क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी कर दिए गए हैं। परिचय पत्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय से उपलब्ध कराया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक उप्र, डॉ महेंद्र देव ने निर्देशित किया है कि कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्रों का वितरण 12 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। सभी विद्यालय निरीक्षक वर्णित प्रक्रिया के अनुसार ही परिचय पत्रों को जारी करें। इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी न की जाए।
परिचय पत्रों में क्यूआर कोड लगा है। संदिग्धता की स्थिति में परीक्षा के दौरान जांच करने आए अधिकारी क्यूआर कोड स्कैन करके संदिग्ध का पता लगा सकेंगे। साथ ही जिला विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि परिचय पत्रों की द्वितीय प्रति अपने कार्यालयों में सुरक्षित रखेंगे।
No comments:
Write comments